Kharmas 2020 date: 15 दिसंबर से खरमास शुरू, खरमास कब से कब तक है 2020 | Boldsky

2020-12-12 134

खरमास 15 दिसंबर से शुरू हो रहा है। खरमास शुरू होते ही सारे मांगलिक कार्य रुक जाएंगे। यानी एक माह तक खरमास होने के कारण कोई भी मांगलिक कार्य नहीं होंगे। खरमास की अवधि 14 जनवरी 2021 को समाप्त होगी। इसके बाद मकर संक्रांति शुरू होने के साथ ही खरमास का समापन होगा। और सभी प्रकार के मांगलिक कार्य शुरू होंगे। मकर संक्रांति को खिचड़ी भी कहा जाता है। मकर संक्रांति की हिंदू धर्म में काफी महिमा बताई गई है। क्योंकि मकर संक्रांति की शुरुआत से ही रुके हुए सभी मांगलिक कार्य जैसे शादी- विवाह, मुंडन, सगाई, गृहप्रवेश आदि फिर से शुरू हो जाएंगे । आचार्य अजय द्विवेदी जी से जानें खरमास में किन शुभ काम करने की मनाही होती है ।

Kharmas starting December 15. All manglic works will stop as soon as Kharmas starts. That is, there will be no mangical work due to the absence of salt for one month. The term of Kharmas will end on 14 January 2021. After this, with the commencement of Makar Sankranti, Kharmas will end. And all kinds of Manglik works will start. Makar Sankranti is also called Khichdi. Makar Sankranti is said to have great glory in Hinduism. Because from the beginning of Makar Sankranti, all the paused work like marriage - marriage, shaving, engagement, home entry etc. will start again. Acharya Ajay Dwivedi Reveals Kharmas 2020 december date

#Kharmas2020 #Kharmas2020DecemberDate

Videos similaires